|
प्रिय मित्रो , कर्मठ महात्मा ज्योतिबा फुले सेवा संस्थान तहसील मंडावर एक सामाजिक संगठन है जिसका उद्देश्य सर्व समाज के हित में अच्छे परोपकार के कार्य करना है, इस संस्थान का उद्देश सामाजिक गतिविधियों को बढ़ावा देकर सभी समाज के बीच आपसी तालमेल,एकता और सौहार्द पूर्ण माहौल बना कर शांति और समृद्धि स्थापित करना है, ये संस्थान एक रजिस्टर्ड संस्थान है जो कि सरकारी दायरे में रहकर ही अपने सभी प्रकार के उद्देश्यों को समय पर पूरे कर रही है। कर्मठ महात्मा ज्योतिबा फुले सेवा संस्थान एक गैर राजनीतिक संस्थान है जिसका लगाव किसी भी राजनीतिक दल से नहीं है , इस का उद्देश सामाजिक गतिविधियों के साथ साथ सामाजिक समरसता को बढ़ावा देना है, इस संस्थान द्वारा हर वर्ष विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया जाता है जिसका उद्देश गरीब परिवार के मरीजों को निशुल्क रक्त उपलब्ध करवाना होता है। इसी के साथ ही हमारे आगामी योजना जैसे कि
|
||||
| यह संगठन एक अनुशासित संस्थान है जहा इसका अपना एक संविधान है , अपने इसी संविधान के साथ चलकर हर दो वर्ष में इसके चुनाव करवाए जाते है और सभी लोगो कि सहमती से पदाधिकारी का चुनाव किया जाता है , यहां सभी सदस्यो की एकराय से ही सारे कार्य किए जाते रहे है जिसने सभी लोग मिलकर परस्पर सहयोग करते है , आप सभी से निवेदन है कि कृपया इस संस्थान से जुड़े और सामाजिक हित में होने वाले कार्यों में अपना सहयोग करें। |
प्रदीप सैनी (B Pharma,MBA)
|
|||